भूतों से बात करने वाले गौरव के रहस्यमयी मौत की अनसुनी दास्तान!

भूतों से बात करने वाले गौरव के रहस्यमयी मौत की अनसुनी दास्तान ! जिंदगी से ज्यादा वो मौत का साच जानना चाहता था . मौत के बाद की सच्चाई पता लगाना चाहता था . मुर्दों को ढूंढना उसका शौक था . मुर्दों से बात करना उसका शगल . अनजान और अदृश्य लोगों की पहेली बुझाना उसका पेशा , लेकिन अब खुद उसी की मौत एक पहेली बन गई . अपनी महारत , खास मशीन और कैमरे की मदद से ये हमेशा अनजान और अदृश्य लोगों को ढूंढता नजर आता . उनसे बातें करता . उनकी बातें सुनता . जी हां , हम बात कर रहे हैं पैरानार्मल जांचकर्ता गौरव तिवारी की , जिसकी रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई . कभी किसी सुनसान हवेली में , कभी खंडहर में , कभी कब्रिस्तान में तो कभी किसी सुनसान बियाबान में . यहां तक कि मुर्दाघर के अंदर भी . मुर्दों के साथ लेट कर वो उनका सच जानता था . उनसे बातें किया करता था . पर अफसोस वही गौरव तिवारी अपनी ही मौत को पहेली बना गया . इस बार इस पहेली को सुलझाने की जिम्मेदारी...